चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली - फोटो : अमर उजाला
Movie Review
चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली
कलाकार
वामिका गब्बी , प्रियांशु पैन्यूली , नसीरुद्दीन शाह , लारा दत्ता , नीना गुप्ता , रत्ना पाठक शाह , गुलशन ग्रोवर , चंदन रॉय सान्याल , इमाद शाह और विवान शाह
लेखक
विशाल भारद्वाज , अंजुम रजब अली और ज्योत्सना हरिहरन
निर्देशक
विशाल भारद्वाज
निर्माता
विशाल भारद्वाज पिक्चर्स , टस्क टेल फिल्म्स और अगाथा क्रिस्टी लिमिटेड
रिलीज:
26 सितंबर 2023
विस्तार
अभी गर्मियों में जून की एक झुलसती शाम को सोनी लिव पर एक नया थंबनेल झलका। ओटीटी ने वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ का पहला एपिसोड बिना किसी पूर्व सूचना के यूं ही अपने ग्राहकों के लिए चौंकाने वाले तोहफे के रूप में रिलीज कर दिया। पूरी सीरीज अब जाकर रिलीज हुई है। 30 से 35 मिनट के औसतन छह एपिसोड की ये वेब सीरीज हिंदी मनोरंजन जगत का एक नया प्रस्थान बिंदु है। हिंदी सिनेमा में ‘सीआईडी’ से लेकर ‘फर्ज’ और ‘सुरक्षा’ तक तमाम जासूस अपना असर छोड़ते ही रहे हैं, लेकिन यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘एक था टाइगर’ के बाद इन दिनों जासूसी फिल्मों का सैलाब सा आया हुआ है। इन जासूसी फिल्मों में महिला जासूस भी दिखते हैं लेकिन आलिया भट्ट की ‘राजी’ को छोड़कर कहानी की धुरी महिला जासूसों पर कम ही केंद्रित होती दिखी है। विशाल भारद्वाज ने अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास ‘द सिटाफोर्ड मिस्ट्री’ पर नई वेब सीरीज जो बनाई है, उसमें एक नई महिला जासूस चार्ली चोपड़ा का जन्म हुआ है।#General
0 Comments